Wednesday, 5 June 2019

Inductive effect। Inductive effect in hindi। Inductive effect IIT NEET। Inductive effect general organic chemistry। Positive inductive effect। Negative inductive effect।y

सामान्य कार्बनिक रसायन (general organic chemistry): रसायन विज्ञान में कार्बनिक यौगिक का महत्वपूर्ण योगदान हैं।सभी रासायनिक दवाइयां, हार्मोन्स,विटामिन्स ,न्यूक्लिक  एसिड,सब कार्बनिक युगिको से बने होते है।ऐसे में रसायन विज्ञान में कार्बनिक यौगिको का महत्वपूर्ण स्थान है।
General organic chemistry कार्बन और उसके यौगिको के अध्ययन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।
GOC को organic chemistry का gateway माना जाता है।

प्रेरणिक प्रभाव(inductive effect):

"Displacement of sigma electrons in sigma bond,toward more electronegative atom(partial shifting)is called inductive effect."
किसी भी sigma बंध वाले यौगिको में(सामान्यतः सिग्मा बंध alkanes मे पाया जाता है) सिग्मा इलेक्ट्रॉन्स का ज्यादा विद्युत ऋणात्मक atom के तरफ़आंशिक  रूप से शिफ्ट होना 

प्रेरणिक प्रभाव कहलाता है।


नीचे दिए गए  चित्र के अनुसार एक कार्बनिक यौगिक में अगर X की electronegativity,carbon से अधिक हो तो X sigma electrons को अपनी तरफ खीचलेता है जिससे partial charge उत्पन्न हो जाता है। X पर उत्पन्न partial charge को delta negative तथा carbon में उत्पन्न partial charge ko delta positive कहते हैं।

Inductive effect general organic chemistry in hindi full concept
Inductive effect IIT JEE NEET hindi

ऐसे समूह को electron withdrawing group कहते हैं जिसे negative inductive effect के नाम से जाना जाता है।




Inductive effect general organic chemistry in hindi IIT JEE NEET in hindi
Inductive effect IIT JEE NEET in hindi

अब यदि carbon की electronegativity Y से अधिक हो तो carbon sigma बंध के इलेक्ट्रॉन को अपनी तरफ खीचलेता है।
Y को electron releasing group कहते है जिसे positive inductive effect भी कहते है।

Why inductive effect: 

Inductive effect से हम किसी भी organic compound की stability का महत्वपूर्ण ज्ञान मिलता है।जो charge जितना stable होता है यौगिक उतना stable होता है।



Inductive effect general organic chemistry in hindi for IIT JEE NEET
Add caption
उपरोक्त चित्रानुसार फ्लोरीन का विद्युत ऋणात्मक गुण सबसे अधिक होने के कारण ऋणात्मक आयन को सबसे  जाता stablize करता है।
हमे यह बात ध्यान रखना जरूरी है की neutral species,charge species से जादा stable होते है।
ऐसे में हमे -I group के order के बारे में पता होना चाहिए कि कौन ज्यादा stablize करता है।


Inductive effect के द्वारा हम किसी compound की acidic nature का पता कर सकते है। Charge जितना ज्यादा स्टेबल होता है यौगिक उतना ज्यादा acidic होते है ।


दिए गए चित्र के अनुसार फ्लोरीन negative charge ko jyaaada stablize kartaa hai isliye compound A jyaada acidic hota hai.
Order of electronegativity
I<Br<Cl<F
More is the -I GROUP more stable compound more acidic compound


Positive inductive effect:
अगर किसी यौगिक में +I group हो जैसे NH2,OH acidic nature को कम करते है।
More is the +I effect lesser is the acidic character

Order of +i group


+I effect,anion पर electron density को बढ़ा देते है जिससे यौगिक हाइड्रोजन मुक्ता न
 कर पाते जिससे compound Accha acid नही होते।
जैसे कि a.tertiary alcohol
B.secondary alcohol
C.ethyl alcohol
D.methyl alcohol
मे acidic order A<B<C<D है।
Kyoki CH3 GROUP +i show करते हैं जो इलेक्ट्रॉन घनत्व को बढ़ा देते है



0 comments:

Post a Comment