Saturday, 8 June 2019

Resonating structures stability। Resonating structures stability in hindi। Resonating structures stability question Answer। Resonating structures stability IIT NEET।

Resonating structures stability in hindi(अनुनादी संरचनाओं की स्थायित्व):

नीचे बताए गए नियमों की सहायता से कौन से अनुनाद संरचना सर्वाधिक  स्टेबल है,को पता कर स
कते है। यह सभी नियम क्रम से स्थायित्व प्रदान करते है अर्थात सभी नियम priority क्रम में है।

नियम १:

अनुनाद संरचनाओं में जिस संरचना में सर्वाधिक सहसंयोजक बंध होंगे वे संरचना सर्वाधिक स्टेबल होगा। जैसे;
अनुनाद संरचना की स्थायित्व
Stability of resonance structures in hindi
दिए चित्र के अनुसार अनुनाद संरचना (b),अनुनाद संरचना (a) से अधिक स्टेबल है क्योंकि संरचना (b) में बंध की संख्या (a) से अधिक है।

Reason;

बंध की संख्या अधिक होने से संरचना अधिक स्थाई होते है क्योंकि बंध निर्माण(Bond formation) ऊष्मा क्षेपि(exothermic process) है जिससे ऊर्जा बाहर निकलती है तथा यौगिक की ऊर्जा कम हो जाती है जिससे यौगिक अधिक स्थाई हो जाते है।

प्रथम नियम सभी नियमो से सर्वोपरि है। Stability check करने के लिए सबसे पहले प्रथम नियम का पालन करना चाहिए 

नियम २:

Charged species से  ज्यादा neutral species stable होता है।
अनुनाद संरचनाओं की स्थायित्व
अनुनाद संरचनाओं की स्थायित्व
दिए गए चित्र में संरचना (a) neutral specie है तथा संरचना (b) charged specie है इसलिए संरचना (a) संरचना (b) से ज्यादा स्टेबल है।

Reason:

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि charged species बहुत अधिक क्रियाशील होते है, स्टेबल नहीं होते है वे आसपास के species के साथ बहुत ही क्रियाशील होते है,जबकि उदासीन species stable होते है तथा क्रियाशील नहीं होते।

प्रथम नियम के बाद दूसरा नियम सर्वोपरि होता है a

नियम ३:

यदि कभी charge species वाले संरचना दी गई हो तो नेगेटिव चार्ज ज्यादा electronegative atom पर होना चाहिए।
अनुनाद संरचना स्थायित्व
Resonating structures stability in hindi

Reason:

Negative charge ज्यादा electronegative atom पर ज्यादा स्टेबल होता है।

नियम ४;

Charged species में positive charge,low electronegative atom में ज्यादा स्टेबल होता है या ज्यादा विद्युत धनात्मक atom पर ज्यादा स्टेबल होता है।

उपरोक्त नियमो के आधार पर एक प्रश्न

Question:

निम्न अनुनाद संरचनाओं को बढ़ते हुए स्थायित्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
 अनुनाद संरचनाओं की स्थायित्व
Stability of resonating structures in hindi

तीनो संरचनाओं में संरचना(a) सर्वाधिक stable है क्योंकि इस संरचना में सहसंयोजक बंध की संख्या ४ है जो कि तीनो में सर्वाधिक है।
संरचना (b) और संरचना (c) में से संरचना (b) ज्यादा स्टेबल है क्योंकि संरचना (b) में ज्यादा विद्युत ऋणात्मक एटम ऑक्सीजन पर नेगेटिव चार्ज है तथा संरचना (c) में ज्यादा विद्युत ऋणात्मक एटम पर पॉजिटिव चार्ज है।
Ans: C<B<A

Question: स्थायित्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए:

अनुनाद संरचनाओं की स्थायित्व
Stability of resonating structures in hindi
दिए प्रश्न में संरचना A और B में बंध की संख्या 5 है जो कि संरचना C,D से ज्यादा स्टेबल होगा।
संरचना A,B में से संरचना A ज्यादा स्टेबल होगा क्योंकि संरचना A उदासीन संरचना है तथा उदासीन संरचना, चार्ज संरचना से ज्यादा स्टेबल होता है।
संरचना C,D में से संरचना C ज्यादा स्टेबल होगा क्योंकि संरचना C में ज्यादा electronegative atom पर नेगेटिव चार्ज है,संरचना D में ज्यादा विद्युत ऋणात्मक एटम पर पॉजिटिव चार्ज है।
ANS: D<C<B<A

Question:

निम्न अनुनाद संरचनाओं को स्थायित्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
अनुनाद संरचनाओं की स्थायित्व
Resonating structures stability in hindi
संरचना A,C में बंध की संख्या 4 हैं तथा इन दोनों में संरचना A ज्यादा स्टेबल है क्योंकि संरचना A mein ज्यादा विद्युत ऋणात्मक एटम पर नेगेटिव चार्ज है।
संरचना B,D में संरचना B ज्यादा स्टेबल  है क्योंकि संरचना B में ज्यादा विद्युत ऋणात्मक एटम पर नेगेटिव चार्ज है तथा संरचना D में ज्यादा विद्युत ऋणात्मक एटम पर पॉजिटिव चार्ज है।
ANS: D<B<C<A

Question: 

निम्न संरचना में से कौन सबसे कम stable है?
अनुनाद संरचनाओं की स्थायित्व
Stability of resonating structures in hindi
ANS: चित्र में दिए गए प्रश्न के अनुसार संरचना C सबसे कम स्टेबल है क्योंकि नाइट्रोजन कभी 5 बंध नहीं बनाता तथा संरचना में नाइट्रोजन की 5 valency है।

नियम ५:

यदि संरचनाओं में दो समान आवेश एक साथ पास पास हो तब वो संरचना ज्यादा unstable होगा।
यदि संरचना में दो अलग अलग चार्ज एक साथ हो तो वो संरचना ज्यादा स्टेबल होगा।जैसे
दिए गए चित्र में संरचना A ज्यादा unstable है क्योंकि दो समान चार्ज एक साथ पास पास है।
दो समान चार्ज एक साथ पास पास होने  यौगिक unstable hota है।


0 comments:

Post a Comment