Find Period, Block and Group of elements.(किसी तत्व का आवर्त, ब्लॉक,समूह निकालना।)
आवर्त सारणी में सभी तत्वों को समुचित तरीके से रखा गया है।हम पढ़ेंगे की कौन सा तत्व किस आवर्त,किस ब्लॉक,किस समूह में उपस्थित है।
आवर्त;
तत्व के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखने पर मुख्य क्वांटम संख्या(n) के सबसे बड़े मान की सहायता से हम किसी तत्व के आवर्त को पता कर सकते है कि कौन सा तत्व किस आवर्त में उपस्थित है। जैसे इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
1S2,2S2,2P6,3S2,3P6 में मुख्य क्वांटम संख्या की सबसे बड़ी मान 3 है,अर्थात इलेक्ट्रॉन इस विन्यास में सबसे बड़े कक्षा में भरा गया है इसलिए आवर्त=3 होगा,अर्थात उपरोक्त इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाले तत्व तीसरे आवर्त का तत्व होगा।
Question: Chlorine आवर्त सारणी में किस आवर्त का तत्व है?
ANS; Chlorine का परमाणु क्रमांक 17 होता है।अतः क्लोरीन का विन्यास: 1S2,2S2,2P6,3S2,3P5 के आधार पर मुख्य क्वांटम संख्या की सबसे बड़ी मान 3 है अर्थात क्लोरीन का अंतिम इलेक्ट्रॉन तीसरे कक्षा में भराया जाता है अतः क्लोरीन तीसरे आवर्त का तत्व है।
ब्लॉक (Block):
किसी तत्व के Electronic विन्यास के आधार पर अंतिम इलेक्ट्रॉन जिस कक्षक में भराया जाता है वहीं उसका ब्लॉक होता है। जैसे इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D10,4S2 वाले तत्व का अंतिम इलेक्ट्रॉन D कक्षक में भराया जाता है क्योंकि HUND के नियम से 3D कक्षक का (n+l) का मान 5 होता है तथा 4S कक्षक के (n+l) के मान 4 होता है जो 3D से कम होता है अतः अंतिम इलेक्ट्रॉन 3D me प्रवेश करता है अतः वो तत्व D block me उपस्थित है।
Question: आवर्त सारणी में manganeze किस ब्लॉक का तत्व है?तथा आवर्त भी बताइए।
Manganeze का परमाणु क्रमांक 25 होता है जिसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D5,4S2 है।इसके अनुसार मुख्य क्वांटम संख्या की सबसे बड़ी मान 4 है अतः manganeze चौथे आवर्त का तत्व है।
Manganeze का अंतिम इलेक्ट्रॉन (n+l) नियम के अनुसार D कक्षक में भराया जाता है क्योंकि 3D Ka (n+l) का मान 4S से ज्यादा है अतः अंतिम इलेक्ट्रॉन D कक्षक में भराया जाता है अतः manganeze, D ब्लॉक का तत्व है।
Group(समूह):
यदि अंतिम इलेक्ट्रॉन s Block में प्रवेश करे तथा उस ब्लॉक में केवल एक इलेक्ट्रॉन हो तो वो तत्व प्रथम समूह का तत्व होगा। तथा यदि अंतिम इलेक्ट्रॉन s Block में प्रवेश करे तथा उसमें 2 electrons
हो तब वह तत्व द्वितीय समूह का तत्व होता है।
जैसे इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2 में अंतिम इलेक्ट्रॉन s block भराया जाता है जिसमें दो इलेक्ट्रॉन है अतः ये इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाले तत्व द्वितीय समूह का तत्व है।
जैसे इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2 में अंतिम इलेक्ट्रॉन s block भराया जाता है जिसमें दो इलेक्ट्रॉन है अतः ये इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाले तत्व द्वितीय समूह का तत्व है।
Question; calcium का आवर्त सारणी में आवर्त,ब्लॉक तथा समूह बताइए।
Ans; calcium का परमाणु क्रमांक 20 होता है जिसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,4S2 होता है जिसमें मुख्य क्वांटम संख्या की सबसे बड़ी मान 4 है अतः calcium चौथे आवर्त का तत्व है।
कैल्शियम के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर अंतिम इलेक्ट्रॉन S कक्षक में प्रवेश करता है अतः कैल्शियम S block के तत्व है।
Calcium के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर अंतिम इलेक्ट्रॉन s कक्षक में प्रवेश करता है तथा उसमें इलेक्ट्रॉन की संख्या दो है अतः calcium द्वितीय समूह का तत्व है।
P block:
यदि अंतिम इलेक्ट्रॉन P कक्षक में प्रवेश करे तो उसकी समूह संख्या (12+अंतिम p कक्षक में उपस्थित इलेक्ट्रॉन)के बराबर होता है।
जैसे इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6 में अंतिम इलेक्ट्रॉन p कक्षक में प्रवेश करता है इसलिए समूह संख्या 12+6=18 होगा।
Question: bromine की आवर्त सारणी में आवर्त,ब्लॉक तथा समूह संख्या बताइए।
Bromine की परमाणु क्रमांक 35 होती है,जिसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D10,4S2,4P5 के अनुसार मुख्य क्वांटम संख्या का सर्वाधिक मान 4 है अतः bromine चौथे आवर्त का तत्व है।
अंतिम इलेक्ट्रॉन p कक्षक में प्रवेश करता है इसलिए bromine p block का तत्व है।
Bromine की अंतिम इलेक्ट्रॉन p कक्षक में प्रवेश करता है तथा p कक्षक में 5 इलेक्ट्रॉन है इसलिए समूह 12+5=17 अर्थात bromine 17th समूह का तत्व है।
D Block;
यदि अंतिम इलेक्ट्रॉन D कक्षक में प्रवेश करे तब समूह संख्या 2+(n-1) अंतिम D कक्षक में उपस्थित इलेक्ट्रॉन के बराबर होगा।
जैसे इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D2,4S2 वाले तत्व में अंतिम इलेक्ट्रॉन n-1 D कक्षक में प्रवेश करता है तथा D कक्षक में दो इलेक्ट्रॉन उपस्थित है,इसलिए समूह संख्या 2+2=4 होगा।
Question: chromium की आवर्त सारणी ।में स्थिति बताइए।
Chromium का परमाणु क्रमांक 24 होता है जिसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D4,4S2 होना चाहिए लेकिन क्रोमियम एक अपवाद है जिसका विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D5,4S1 होता है क्योंकि पूर्णपूरित या अर्धपूरित कक्षक ज्यादा स्टेबल होता है।अतः क्रोमियम 2+5=7 सातवे समूह में होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता।क्रोमियम की वास्तविक समूह संख्या संभावित इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पर निर्भर करता है,संभावित इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के द्वारा D कक्षक में 4 इलेक्ट्रॉन होते है अतः क्रोमियम 2+4=6 अर्थात छठे समूह का तत्व है।
मुख्य क्वांटम संख्या का सबसे बड़ा मान 4 है अतः क्रोमियम चौथे आवर्त का तत्व है।
क्रोमियम में अंतिम इलेक्ट्रॉन D कक्षक में भराया जाता है,अतः क्रोमियम D ब्लॉक का तत्व है।
मुख्य क्वांटम संख्या का सबसे बड़ा मान 4 है अतः क्रोमियम चौथे आवर्त का तत्व है।
क्रोमियम में अंतिम इलेक्ट्रॉन D कक्षक में भराया जाता है,अतः क्रोमियम D ब्लॉक का तत्व है।
प्रश्न:कॉपर का आवर्त सारणी में स्थिति बताइए।
कॉपर का परमाणु क्रमांक 29 है।जिसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D9,4S2 होना चाहिए लेकिन कॉपर का भी अपवादस्वरूप इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D10,4S1 होता है,जिसमें मुख्य क्वांटम संख्या का सबसे बड़ा मान 4 है अतः कॉपर चौथे आवर्त का तत्व है।
कॉपर का अंतिम इलेक्ट्रॉन D कक्षक में भराया जाता है इसलिए कॉपर D ब्लॉक का तत्व है।
कॉपर का समूह संख्या अपवाद इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के फलस्वरूप 2+10= 12 अर्थात बारहवें समूह का तत्व होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है।कॉपर का समूह संख्या संभावित इलेक्ट्रॉनिक विन्यास अर्थात 3D9,4S2 के अनुसार समूह संख्या 2+9=11 अर्थात कॉपर ग्यारहवें समूह का तत्व है।
F orbital के लिए ब्लॉक,आवर्त तथा समूह ज्ञात करना।
F block:
यदि किसी तत्व के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास करने पर अंतिम इलेक्ट्रॉन (n-1)d,(n-2)F कक्षक में प्रवेश करता है तब ब्लॉक F ब्लॉक का कहलाता हैं।
आवर्त:
F ब्लॉक के तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास करना आसान नहीं होता है,F ब्लॉक के तत्वों में बहुत अपवाद होता है।अतः यदि कोई तत्व परमाणु क्रमांक 57 से 71 के बीच अर्थात लेंथेनॉयड श्रेणी में आए तब वो छठे आवर्त का तत्व होता है,तथा यदि किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 89 से 103 के बीच अर्थात एक्टिनॉयड श्रेणी में आए तब वह तत्व सातवे आवर्त का तत्व होता है।
समूह;
F ब्लॉक के सभी तत्व तीसरे समूह का तत्व होता है।
प्रश्न: परमाणु क्रमांक 64 वाले तत्व का आवर्त सारणी में स्थिति बताइए।
परमाणु क्रमांक 64 वाले तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3D10,4S2,4P6,4D10,4F8 ,5S2,5P6,6S2 के अनुसार मुख्य क्वांटम संख्या का सबसे बड़ा मान 6 है अर्थात यह तत्व छठे आवर्त का तत्व है।यह तत्व लंथेनॉयड श्रेणी में आता है।
यह तत्व F ब्लॉक का तत्व है क्योंकि अंतिम इलेक्ट्रॉन F कक्षक में प्रवेश करता है।
यह तत्व तीसरे समूह का तत्व है।
Thanks for reading....keep study🙏🙏🙏and go ahead 🤗
0 comments:
Post a Comment